Operation Ajay: 'ऑपरेशन अजय' की पहली उड़ान, 212 भारतीय को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट

Operation Ajay: इजराइल में फंसे भारतीयों को घर वापस लाने के लिए शुरू किए गए 'ऑपरेशन अजय' के तहत 212 भारतीयों का पहला जत्था गुरुवार रात करीब 1 बजे तेल अवीव से अपने वतन के लिए रवाना हो गया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Operation Ajay: इजरायल में इजरायल और हमास के बीच जंग चल रही है. इसी बीच इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय की शुरूआत हो गई है. ऑपरेशन अजय के तहत 212 भारतीयों का पहला जत्था गुरुवार रात तेल अवीव से वतन वापसी के लिए रवाना हो गया है. यह शुक्रवार सुबह भारत पहुंचा. इजराइल में लगभग 18 हजार भारतीय हैं.

ऑपरेशन अजय 'ऑन द वे'

ऑपरेशन अजय के तहत भारतीय नागरिकों की पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजराइल से सुरक्षित लाया गया है. आपको बता दें कि 'ऑपरेशन अजय' के तहत युद्ध के बीच इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा, जो गुरुवार देर रात से शुरू हुआ. इसके तहत भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी.

18 हजार भारतीय फंसे 

बागची ने कहा कि इजराइल में 18 हजार भारतीयों के अलावा कुछ भारतीय गाजा पट्टी में भी फंसे हुए हैं. इसमें एक कश्मीर की महिला भी है, जिसकी जानकारी विदेश मंत्रालय को है. उन्हें वहां से निकालने के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि 'अगर जरूरत पड़ी तो वहां भी ऐसा किया जा सकता है.'

उन्होंने कहा कि 'फिलहाल इजराइल में रह रहे सभी भारतीयों को तेल अवीव स्थित दूतावास से संपर्क करने और सरकारी वेबसाइट पर पंजीकरण कराने को कहा गया है. इससे भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में कार्रवाई की जा सकेगी. बताया जा रहा है कि अब तक सात हजार भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

नेपाल के नागरिकों की भी वापसी

दूसरी ओर, काठमांडू के नेपाली अधिकारियों ने कहा कि 'नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद 253 नेपाली छात्रों के साथ इजरायल से घर के लिए उड़ान भर चुके हैं. कनाडा ने भी अपने 130 नागरिकों के पहले बैच को वहां से निकाल लिया है. दूसरे देश भी फ्लाइट के जरिए अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि 'इजराइल से भारत लौटने वाले लोगों को मुफ्त में लाया जा रहा है. उनकी वापसी का खर्च सरकार उठा रही है.'

विदेश मंत्री जयशंकर ने की मीटिंग 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को 'ऑपरेशन अजय' को लेकर एक मीटिंग की. इसमें उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. बागची ने कहा कि 'विदेश मंत्रालय तेल अवीव में अपने दूतावास और खाड़ी क्षेत्र के कई देशों जैसे मिस्र, सीरिया आदि के साथ लगातार संपर्क में है. हम पूरी स्थिति पर बहुत करीबी नजर रख रहे हैं. बताया गया है कि अगले दो-तीन दिन बेहद अहम हैं और हालात को देखने के बाद ही आखिरी फैसला लिया जाएगा.

calender
13 October 2023, 06:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो