Operation Ajay: इजराइल से भारत पहुंची 'ऑपरेशन अजय' की फ्लाइट, दिल्ली पहुंचकर लोगों ने ली राहत की सांस

Operation Ajay: इजराइल से लौटे लोगों के पहले जत्थे में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे समेत कुल 212 लोग भारत पहुंचे हैं. दिल्ली पहुंचते ही इन लोगों ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया.

calender
1/6

Operation Ajay

इजराइल-हमास युद्ध के बीच भारत के मशहूर ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर पहली चार्टर फ्लाइट शुक्रवार सुबह नई दिल्ली पहुंची है.

2/6

Operation Ajay

पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजराइल से सुरक्षित लाया गया है. आपको बता दें कि 'ऑपरेशन अजय' के तहत युद्ध के बीच इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा, जो गुरुवार देर रात से शुरू हुआ. इसके तहत भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी.

3/6

Operation Ajay

212 भारतीय यात्रियों को लेकर यह उड़ान गुरुवार रात इजराइल के बेन गुरियन हवाईअड्डे से रवाना हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों का चयन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर किया गया.

4/6

Operation Ajay

गुरुवार रात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर (पूर्व में ट्विटर) पर पहली उड़ान की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, 'ऑपरेशन अजय चल रहा है. विमान में 212 नागरिक सवार हैं जो नई दिल्ली जा रहे हैं.

5/6

Operation Ajay

पहले जत्थे में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे समेत कुल 212 लोग भारत पहुंचे. दिल्ली पहुंचते ही लोगों ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया.

6/6

Operation Ajay

आपको बता दें कि इजराइल में 18 हजार भारतीयों के अलावा कुछ भारतीय गाजा पट्टी में भी फंसे हुए हैं.