Operation Ajay: छठी फ्लाइट पहुंची इजरायल से दिल्ली, 143 लोग पहुंचे भारत; दो नेपाली नागरिक शामिल
Operation Ajay: इजरायल से नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए भारत सरकार ने 'ऑपरेशन अजेय' चलाया हुआ है. इसके तहत अब तक 1300 से ज्यादा नागरिक भारत लौट चुके हैं.
Operation Ajay: इजरायल और हमास युद्ध के बीच 'ऑपरेशन अजेय' की छठी फ्लाइट बीती रात दिल्ली पहुंची है. इस विमान में दो नेपाली नागरिकों समेत 143 लोग भारत लौटे है. इस बीच केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यात्रियों का स्वागत किया. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.
दरअसल, 12 अक्टूबर को भारत सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीय लोगों की वतन वापसी के लिए ऑपरेशन अजेय शुरू किया था. इसके तहत अब तक 1300 से ज्यादा नागरिक भारत वापस लौट चुके हैं.
#WATCH दिल्ली: ऑपरेशन अजेय के तहत छठी फ्लाइट इजराइल में फंसे भारतीय को लेकर वापस भारत लौटी। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यात्रियों का स्वागत किया। pic.twitter.com/cEIUfDSSfS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'ऑपरेशन अजेय' की छठी उड़ान नई दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरी. हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यात्रियों का स्वागत किया. इससे पहले मंगलवार देर रात नेपाल के 18 नागरिकों और 286 भारतीयों को लेकर पांचवीं फ्लाइट नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी.
6th #OperationAjay flight lands in New Delhi.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) October 22, 2023
143 passengers including 2 Nepalese citizens arrived onboard the flight.
Welcomed by MoS @SteelMinIndia & @MoRD_GoI @fskulaste at the airport. pic.twitter.com/x5Ejj8mDqa
चार नेपाली छात्रों के शव काठमांडू पहुंचे
हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था. हमास के हमले में 1400 से ज्यादा इजरायली लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में कई देशों के नागरिक भी शामिल है. इस बीच इजरायल में मारे गए चार नेपाली छात्रों के शवों को काठमांडू लाया गया. बता दें कि हमास के हमले में नेपाल के 10 छात्रों मौत हो गई थी. जिनमें से छह शवों की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि बाकी के चार शवों को नेपाल लाया गया है.