Operation Ajay: इजराइल से 286 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची स्पाइसजेट की फ्लाइट, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने किया स्वागत

Operation Ajay: ऑपरेशन अजेय के तहत इजराइल से 286 भारतीय नागरिकों और 18 नेपाली नागरिकों को लेकर पांचवीं उड़ान दिल्ली पहुंच गई है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Operation Ajay: तेल अवीव से 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्रियों को लेकर स्पाइसजेट की पांचवीं उड़ान मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची. ऑपरेशन अजेय के तहत भारत के लिए यह पांचवीं उड़ान है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पांचवीं उड़ान में 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्री सवार थे. 

यात्रियों के स्वागत की तस्वीरें की शेयर

फ्लाइट से आने वाले यात्रियों में से 22 यात्री केरल से थे. उन्होंने सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन द्वारा हवाई अड्डे पर यात्रियों के स्वागत की तस्वीरें भी साझा कीं. रविवार को तेल अवीव में लैंडिंग के बाद स्पाइसजेट के विमान A340 में तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते विमान को जॉर्डन ले जाया गया. विमान को पहले सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी लौटने का कार्यक्रम था.

इजराइल से लौटे एक हजार से ज्यादा भारतीय: मुरलीधरन

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने मंगलवार को पुणे में कहा कि विशेष उड़ानों से अब तक 1,000 से 1,200 भारतीयों को भारत वापस लाया गया है. विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि इजराइल में करीब 20 हजार भारतीय हैं. सभी को भारतीय दूतावास में अपना पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है.

उन्होंने आगे कहा कि यह जरूरी नहीं है कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी भारतीय वापस लौटना चाहते हों, लेकिन रजिस्ट्रेशन से हम इजरायल में भारतीयों की सही स्थिति जान सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमने वापस लौटने के इच्छुक भारतीयों के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था की है.

calender
18 October 2023, 05:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो