Operation Mahapap: रविवार को India Daily Live ने टीवी पर पहली बार ऐसा खुलासा किया जिसके बाद चारों तरफ उसकी चर्चा होनी लगी. लोगों में स्टिंग ऑपरेशन दिखाए जाने के बाद राजस्थान की बेटियों की स्थिति पर आक्रोश भी देखने को मिला और सरकार के प्रति नाराजगी भी. इंडिया डेली ने राजस्थान के ऐसे कई गांवों में स्टिंग ऑपरेशन किए जहां बेटियों का सौदा होता है. कुछ दलालों की मदद से लड़कियों को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर बेच दिया जाता है. खुलासा हुआ कि इस घिनौने काम में उनके माता-पिता भी शामिल होते हैं.
जब ये ऑपरेशन टीवी पर चला तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. लोगों में इस अनैतिक कृत्य के प्रति नाराजगी साफ देखी जा सकती है. तमाम लोगों ने इस खुलासे के लिए इंडिया डेली लाइव का आभार भी जताया और इसे आज की पत्रकारिता के दौर में एक मिशाल की संज्ञा दी.
लोगों ने कहा कि जिस तरीके से राजस्थान में शादी के नाम पर लड़कियों को बेचा जा रहा है और खुलेआम बोली लग रही है वह बेहद शर्मनाक है. कुछ महिलाओं ने कहा कि आज के समय में जब बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं ऐसे दौर में कुछ जगह ऐसा भी हो रहा है यह वाकई हैरान करने वाला है.
महिलाओं ने बात करते हुए कहा कि मां-बाप को उन्हें अच्छे काम करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए लेकिन वह उन्हें खुद नर्क के रास्ते में धकेल रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिन लड़कियों के साथ ऐसा हो रहा है उन्हें इस दलदल से बाहर निकालना चाहिए और शिक्षा से जोड़ना चाहिए.
महिलाओं का कहना है कि सरकार और समाज को मिलकर बेटियों के साथ न्याय करना चाहिए. देश में हर लड़की के साथ बराबर न्याय होना चाहिए. इस दौरान कुछ लोगों ने दरिंदों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की मांग भी की.
महिलाओं के साथ शादी के नाम पर सौदे और देह व्यापार के बारे में मध्यप्रदेश की महिला खिलाड़यों ने कहा कि हमारे पैरेंट्स हमें बहुत सपोर्ट करते हैं तभी हम खेल पा रहे हैं और उन्हें हम पर गर्व है. इसी तरह उन लड़कियो के माता-पिता को भी उनका साथ देना चाहिए.
महिला खिलाड़ियों ने आवाज उठाई की राजस्थान सरकार को इसपर न्याय करना चाहिए और वहां की बेटियों का सपोर्ट करना चाहिए. खिलाड़ियों ने कहा कि घर का सपोर्ट सबसे ज्यादा जरूरी है. घरवालों को बेटियों का साथ देना चाहिए. First Updated : Monday, 02 October 2023