Opposition Meet: बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं ने गठबंधन का नाम रखा 'INDIA', कुमार बोले-मुंबई में हो विपक्ष की अगली बैठक?

Bengaluru Opposition Meet: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी बैठक जारी है. बैठक के दूसरे दिन विपक्षी नेताओं ने गठबंधन के नाम की घोषणा कर दी है. इस बैठक में सोनिया गांधी, कांग्रेस प्रमुख खड़गे, राहुल गांधी समेत विभिन्न दलों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Bengaluru Opposition Meet: आज बेंगलुरू में संयुक्त विपक्ष की दूसरी बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि गठबंधन के नाम में 'भारत' होना चाहिए. साथ ही विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होनी चाहिए. इस बीच खबर है कि विपक्षी दलों के नेताओं ने गठबंधन का नाम 'INDIA' (भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समावेशी गठबंधन) रखा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में नीतीश कुमार ने कुछ सुझाव दिए. 

सीएम नीतिश कुमार ने कहा कि विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होनी चाहिए. गठबंधन के नाम में 'भारत' शब्द होना चाहिए. विपक्ष एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर 350 सीट जीतेगा. उन्होंने पीएम की दावेदारी को लेकर कहा कि पहले साथ मिलकर चुनाव लड़े और जीतेंगे. इसके बाद बाद ही प्रधानमंत्री का नाम तय करेंगे. दरअसल, आज बेंगलुरू में विपक्ष की बैठक का दूसरा दिन है. इससे पहले सोमवार को डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था.

सत्ता में आते ही बीजेपी ने सहयोगी दलों को त्याग दिया था-खडगे 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम यहां 26 पार्टियां हैं. हम सब मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं. बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं. उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया. आज बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग-दौड़ कर रहे हैं.

calender
18 July 2023, 02:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो