Opposition Meeting: सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों को भेजा डिनर का बुलावा, सीएम केजरीवाल को भी गया निमंत्रण

Opposition Meeting: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी. आप, कांग्रेस समेत 15 पार्टी शामिल हुई थी. इसके बाद अब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं को डिनर के लिए बुलाया है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Opposition Meeting: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दल मिलकर पीएम मोदी और बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पिछले कई महीनों से विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए है. 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों को रात्रिभोज का निमंत्रण भेजा है. इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी शामिल है.      

दरअसल, कांग्रेस ने 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरू में विपक्षी दलों की अगली बैठक बुलाई है. इसके लिए कांग्रेस ने 24 विपक्षी दलों को शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है. जिसमें आम आदमी पार्टी भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी ने बैठक से एक दिन पहले विपक्षी दलों को रात्रिभोज का निमंत्रण भी भेजा है. आप पार्टी को भी कॉल कर इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपक्ष की इस बार की बैठक में आठ और पार्टियां को शामिल किया गया है. बैठक के लिए मरुमालारची द्रविड़ मुनेत्र काजगम (MDMK), कोंगू देसा मक्कल काटची (KDMK), विदुथलाई चिरुथैगल काटची (VCK), रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP), ऑल इंडिया फॉर्वर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मनी) को  भी आमंत्रण भेजा गया है. 

केजरीवाल ने उठाया था अध्यादेश का मामला

दरअसल, 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश का मामला उठाया था. आम आदमी पार्टी की तरफ से इस बैठक में सीएम केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा शामिल हुए थे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर से जुड़े मामले में केंद्र के अध्यादेश का मुद्दा उठाया था.

calender
12 July 2023, 12:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो