Odisha Assembly में महिला स्पीकर पर विपक्षी विधायकों का हमला

Odisha Assembly: ओडिशा विधानसभा बजट सत्र में आज हंगामा देखने को मिला है. ओडिशा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होती ही कांग्रेस और बीजेडी विधायकों ने हंगामा मचा दिया है. वे गंजम जिले में हुई नकली शराब से मौत के मामले में आबकारी मंत्री का इस्तीफा मांग रही हैं. इसको लेकर विपक्षी विधायकों मे जोरदार हंगामा किया है.

JBT Desk
JBT Desk

Odisha Assembly: Odisha Assembly में शुक्रवार सुबह बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला. गंजम जिले में नकली शराब से हुई मौतों को लेकर हंगामा मचाया गया. कांग्रेस और बीजेडी विधायकों ने स्पीकर पर हमला करने की कोशिश की है. दोनों पार्टियों के विधायक हंगामा करते हुए वेल में घुसे और सीधे स्पीकर की कुर्सी तक चढ़कर उन्हें नीचे की ओर खींचने लगे.

स्पीकर को विधानसभा के मार्शल ने किसी तरह बचाया है. इस दौरान एक विपक्षी दलों के विधायक राज्य के आबकारी मंत्री का इस्तीफा भी मांग रहे थे. स्पीकर के साथ बदसलूकी के बाद भाजपा विधायकों ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया है.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो