मणिपुर दौरे पर गए विपक्षी सांसदों ने उठाए सवाल.., अगर हालात ठीक हैं तो राहत शिविरों में क्यों रह रहे लोग
मणिपुर का दौरे पर गए विपक्षी गठबंधन के सांसदों ने सरकार को जमकर घेरा. कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी से जवाब मांगे.
मणिपुर हिंसा को लेकर शनिवार को विपक्षी सांसदों का एक गुठ मणिपुर दौरा करने गया. I-N-D-I-A के सांसदों का प्रधिनिमंडल अपने दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर गया है. I-N-D-I-A इस दौरे के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है.
इस मौके पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. गौरव ने इस दौरान कहा कि सरकार कह रही है कि मणिपुर के हालात सामान्य हैं लेकन इसके बाद भी लोग राहत शिविरों में रहने के लिए क्यों मजबूर हैं. उन्होने कहा कि लोग अपने घरों में क्यों नहीं जाते..
प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर दौरे के लिए आमंत्रण देते हुए उन्होने कहा कि अगर पीएम मोदी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मणिपुर का दौरा करने का फैसला करते हैं तो हम उनके साथ जाना चाहेंगे.
बता दें कि कांग्रेस से सांसद गौरव गोगोई ने यह भी कहा कि वह यहां शांति का संदेश देने के लिए आये हैं. बता दें कि I-N-D-I-A गठबंधन की दो टीमें मणिपुर के दोरे पर गई हुई हैं.
एक टीम ने चुराचंदपुर जिले में डॉन बॉस्को स्कूल में एक राहत शिविर का दौरा किया. जिसमें गौरव गोगोई भी शामिल रहे. विपक्षी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने चुराचांदपुर में कुकी नेताओं और नागरिक समाज के सदस्यों के अलावा अन्य राहत शिविरों में जातीय हिंसा के पीड़ितों से भी मुलाकात की.