अडाणी मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन, काली जैकेट पहनकर पहुंचे विपक्षी सांसद
विपक्ष के सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और अडाणी मुद्दे को लेकर परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए ये भी कहा- 'स्कूल देखो- अडाणी', 'सड़कें देखो- अडाणी', 'ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी' के नारे लगाए.
संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को आठवां दिन है. विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए. संसद की पिछली 7 कार्यवाहियों में संभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग का मुद्दा और अडाणी मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.
विपक्षी सांसदों के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए. विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए ये भी कहा- 'स्कूल देखो- अडाणी', 'सड़कें देखो- अडाणी', 'ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी' के नारे लगाए.
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अडानी पर लगे आरोपों की जांच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं कराएंगे. संसद में विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्ष में फूट भी नजर आई. समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा कि हमें इस विरोध प्रदर्शन में नहीं बुलाया गया. संभल का मुद्दा अडानी मुद्दे से ज्यादा बड़ा है. संभल मुद्दे पर कांग्रेस ने सपा का साथ नहीं दिया.कांग्रेस की अगुवाई वाले इस प्रदर्शन में सपा के साथ तृणमूल कांग्रेस भी शामिल नहीं हुई.
मोदी अडाणी एक हैं- राहुल गांधी
संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि 'मोदी जी अडानी की जांच नहीं करा सकते क्योंकि यदि वह ऐसा कराते हैं तो उनकी भी जांच होगी. मोदी और अडाणी एक हैं. दो नहीं एक हैं.'
अडाणी की गिरफ्तारी की मांग
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, ‘अमेरिकी अदालत ने कह दिया है कि भारत में भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन सरकार संसद में चर्चा करने को तैयार नहीं हैं. अडाणी का नाम लेने पर हमारा मुंह बंद करा दिया जाता है. इसलिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.’ रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अडाणी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी.