बजट से नाखुश विपक्ष, नीति आयोग की बैठक का हो सकता है बहिष्कार!

Union Budget 2024: मोदी 3.0 सरकार के पहले बजट को लेकर विपक्षी दलों ने नाराजगी जाहिर की है. ऐसे में अब विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल सभी नेता 24 जुलाई को सदन में विरोध प्रदर्शन करेंगे. विपक्ष का कहना है कि इस बजट में कई राज्यों का हक मारा गया है. इस संबंध में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक हुई.  

calender

Union Budget 2024: संसद में आज यानी मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 सरकार का  पहला बजट पेश किया. इस दौरान विपक्षी दलों ने पहले बजट की आलोचना की है. ऐसे में अब विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल सभी नेता 24 जुलाई को सदन में विरोध प्रदर्शन करेंगे. इंडिया गठबंधन ने कहा है कि इस बजट में कई राज्यों का हक मारा गया है. इस संबंध में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक हुई.  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मीटिंग में राहुल गांधी, शरद पवार, जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, डेरेक ओ ब्रायन, कल्याण बनर्जी, टी आर बालू, तिरुचि शिवा, संतोष कुमार, संजय राउत, मोहम्मद बसीर, हनुमान बेनीवाल समेत कई नेता शामिल हुए. हालांकि, इस बैठक में समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ.

नीति आयोग की बैठक का हो सकता है बहिष्कार?

इस बीच अब सियासी गलियारों में हलचल देखी जा रही है कि बजट से नाराज विपक्षी दलों के तमाम मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर सकते हैं. बता दें कि नीति आयोग की बैठक 27 जुलाई को होनी है. ऐसे में आज हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में ज्यादातर दल नीति आयोग के बहिष्कार के पक्ष में हैं. हालांकि ममता बनर्जी इस बैठक के लिए 26 जुलाई को ही दिल्ली पहुंच रही हैं.

नीति आयोग की बैठक पर क्या बोले स्टालिन?

इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि केंद्रीय बजट में तमिलनाडु  की उपेक्षा किए जाने के बाद  27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे. स्टालिन ने आरोप लगाया कि  बजट में केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम तमिलनाडु के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए जनता की अदालत में लड़ाई को जारी रखेंगे. अहम ये है कि द्रमुक सांसद केंद्रीय बजट के विरोध में बुधवार (24 जुलाई) को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या कहा?

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह  25 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचने से पहले केंद्र द्वारा राज्य को दिए जाने वाली राशि का विवरण उसके साथ  साझा करेंगी. उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने हमें बैठक से पहले लिखित भाषण भेजने के लिए कहा था, लेकिन मैं बिना तैयारी के भाषण देने की आदी हूं. इसलिए, मैं उन्हें विवरण दे रही हूं. बनर्जी ने कहा कि दिल्ली यात्रा के दौरान वह TMC के सांसदों से मुलाकात करेंगी.


First Updated : Tuesday, 23 July 2024