मोदी सरकार के खिलाफ आज विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव, अखिलेश यादव ने कहा राजनीति को इस्तेमाल करने वाले अपने दिन गिनें

बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहा है. विपक्ष का मानना है कि अविश्वास प्रस्ताव सरकार को मणिपुर पर लंबी चर्चा के लिए मजबूर करेगा.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहा है.

मणिपुर की हिंसा को लेकर संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष में गतिरोध बरकरार है. इस बीच हमलावर विपक्ष बुधवार यानी आज मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना में हैं. इससे पहले निचले सदन में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बात की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि बुधवार को सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे.

अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा.. 

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को विपक्ष के नेताओं के खिलाफ पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने का अनुरोध किया था. राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे और लोकसभा में कांग्रेस नेता चौधरी को लिखे क जैसे पत्रों में अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है साथ ही सभी से पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठकर सहयोग करने का अनुरोध किया है.

मणिपुर जनता ने की अपेक्षा

अमित शाह ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं आपको ये पत्र राज्यसभा और लोकसभा में मणिपुर की घटनाओं पर चर्चा के लिए आपका सहयोग चाहता हूं. हमारी संसद भारत के जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है. कुछ अदालती निर्णय लेने के कारण मई के महीने में मणिपुर में हिंसा की घटनाएं घटी थीं. जिसमें कुछ शर्मनाक घटनाएं भी सामने आई हैं. जिसके बाद देश की जनता अपेक्षा कर रही है कि कठिन समय में सभी पार्टियां मणिपुर की जनता के साथ खड़ी रहें.

 पीएन मोदी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता .सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने संसद में जारी गतिरोध के बीच विपक्ष से आलोचना की है. साथ ही भरोसा जताया कि 2024 में लोकसभा चुनावों में जीत के बाद सत्तारूढ़ एनडीए को लगातार तीसरा कार्यकाल मिलना तय है.

 मणिपुर के लोगों के आंसू पोछने में मदद करेंगे राहुल गांधी

विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार किया. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी, हम इंडिया हैं. हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला, बच्चे के आंसू पोंछने के मदद करेंगे. हम मणिपुर में इंडिया के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे. 

सपा प्रमुख अखिलेश ने साधा निशाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग आजादी के आंदोलन में स्वतंत्रता-सेनानियों की मुखबरी कर रहे थे. वो अब थोथे प्रवचन कर रहे हैं. अपने नाम के उपाधि लगा लेने से या चोगा धारण कर लेने से मूल-स्वरूप नहीं छुपता, राजनीति को बंटवारे के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने वाले अब अपने दिन गिनना शुरू कर दें.

calender
26 July 2023, 06:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो