NDA सबसे खूबसूरत इंद्रधनुष है..., दिल्ली में बैठक के बाद पीएम मोदी का मंत्र..., लपेटे में पूरा विपक्ष... पढ़िए भाषण के हाइलाईट्स

जो संगठन नकारात्मकता के साथ बने वे कभी सफल नहीं हो पाए.., NDA सबसे खूबसूरत इंद्रधनुष है..., दिल्ली में बैठक के बाद पीएम मोदी का मंत्र..., लपेटे में पूरा विपक्ष... 

calender

आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से मंगलवार का दिन बेहद खास रहा. एक ओर बंगलुरू में विपक्ष ने जहां अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया वहीं दूसरी ओर दिल्ली के अशोक होटल में NDA के 41 दलों ने शक्ति प्रदर्शन किया. नड्डा ने एक दिन पहले बताया था कि NDA कि बैठक में करीब 38 दल शामिल हो रहे हैं. हालांकि आज बैठक में 41 दल शामिल हुए. 

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने NDA को संबोधित किया. संबोधन में पीएम ने विपक्ष के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उसे मजबूरी बताया. पीएम ने विपक्ष के गठबंधन को महत्वाकांक्षी बताते हुए NDA को भारत की स्थिरता के लिए आव्शयक बताया. 
 

NDA Meeting बाद पीएम मोदी के भाषण की कुछ बड़ी बातें 

  • जो संगठन नकारात्मकता के साथ बने वे कभी सफल नहीं हो पाए. 
  • 90 के दशक में कांग्रेस ने सत्ता की लालच में अनेक गठबंधन किए.
  • NDA का गठन किसी के विरोध में नहीं हुआ था बल्कि देश में स्थिरता लाने के लिए बना. स्थिर सरकार होने से आज विश्व में भारत का कद बढ़ा.
  • जब हम विपक्ष में थे तब भी सकारात्मक रजनीति करते थे. हमने सरकारों का विरोध किया लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया.
  • हमने विदेश की मदद से देश को नीचा नहीं दिखाया.
  • विपक्ष केंद्र की योजनाओं को अपने राजनीति के चलते राज्यों में नहीं लागू होने देते.
  • जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी के लिए हो, परिवार वाद बचाने के लिए हो, भ्रष्टाचार के लिए हो तो वो देश को बहुत नुकशान देता है.
  • 2014 के पहले के गठबंधनों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा पहले गठबंधन की मजबूरियां गिना कर दोष से बचने का प्रयास किया जाता था. 
  • हमारे लिए गठबंधन मजबूरी नहीं मजबूती का माध्यम है.
  • 2014 और 2019 में भाजपा को बहुमत से ज्यादा सीटें मिली लेकिन सरकार NDA की ही रही. 
  • NDA के सभी दल ऐसे हैं जो समाज के पिछड़े क्षेत्रों के साथ काम करते हैं. 
  • NDA क्षेत्रीय आकांक्षाों के लिए इंद्रधनुष है.
  • NDA की विचारधारा सेक्योरिटी फर्स्ट और एमपावरमेंट फर्स्ट है.
  • हमने गरीबों को सशक्त करने के लिए हर संभव मदद की. जिसका असर ये है कि 13.5 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं. 
  • NDA ने देश को पहली महिला राष्ट्रपति दिया.
  • हम आज के लिए काम नहीं कर रहे हैं, हम आने वाली नस्लों के लिए काम कर रहे हैं.
  • NDA ने बिचौलियों को बाहर करके भ्रष्टाचार खत्म किया.
  • 2024 के चुनाव में NDA का वोटशेयर 50 फीसदी से ज्यादा जाएगा.
  • मुझसे गलती हो सकती है लेकिन मैं बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा.

NDA की बैठक में शामिल हुए 41 दल. पढ़ें पूरी सूची... First Updated : Tuesday, 18 July 2023