पिछले 9 वर्षों में हमारा आंतरिक व्यापार तीन गुना हो गया, भारत-बांग्लादेश से जुड़ी तीन परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी

India Bangladesh Relationship: भारत बांग्लादेश के बीच आज पीएम मोदी ने दो रेलवे की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना भी मौजूद थी. वहीं उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने बांग्लादेश-भारत के रिलेशनशिप को लेकर कहा कि, जितना काम 9 सालों में हुआ उतना कई दशको में नहीं हुआ.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

PM Modi Sheikh Hasina New Project:बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की समकक्ष शेख हसीना के मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत और बांग्लादेश के बीच दो परियोजना और एक बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''पिछले 9 वर्षों में हमारा आंतरिक व्यापार तीन गुना हो गया है. आज अखौरा-अगरतला रेल लिंक का उद्घाटन एक ऐतिहासिक क्षण है.

बांग्लादेश और भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों के बीच पहला रेल लिंक है. मुक्ति संग्राम के दिनों से ही त्रिपुरा का बांग्लादेश के साथ मजबूत रिश्ता रहा है. मुझे खुशी है कि, हमने मैत्री थर्मल पावर प्रोजेक्ट की दूसरी इकाई का उद्घाटन किया है.

जितना काम 9 सालों में हुआ उतना कई दशकों में भी नहीं हुआ- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, यह बहुत खुशी की बात है कि हम एक बार फिर भारत बांग्लादेश की सफलता को मनाने के लिए एक साथ जुड़े हैं. हमारे संबंध में ऊंचाइयों को छू रहे हैं. नौ वर्षों में जितना काम नहीं हुआ उतना कई दशकों में नहीं हुआ है.

दोनों देशों के बीच लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट और मैरीटाइम किया गया. दोनों देशों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विशेष बल दिया है. उन्होंने कहा कि, तीन बसों की सेवा शुरू की गई है. पिछले नौ साल में तीन रेल सेवाओं भी शुरू की गई.

calender
01 November 2023, 03:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो