'सऊदी से लेकर पाकिस्तान तक...' हर जगह PM मोदी की कूटनीति ने दिखाया दम, 10,000 से ज्यादा भारतीय विदेशों की जेलों से रिहा

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ईद से पहले भारत के हित में बड़ा कदम उठाया है. यूएई सरकार ने 500 भारतीय कैदियों को माफ कर दिया है, जिससे विदेशों में ऐसे भारतीय नागरिकों की संख्या 10,000 से अधिक हो गई है. सूत्रों का कहना है कि यह “कार्रवाई में कूटनीति” है क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सक्रिय और निरंतर कूटनीतिक प्रयासों का ही नतीजा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की लगातार कूटनीतिक कोशिशों का असर दुनियाभर में दिख रहा है. विभिन्न देशों में जेलों में बंद 10,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को अब तक माफी या रिहाई मिल चुकी है. हाल ही में, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 500 भारतीय कैदियों को माफ किया, जो भारत और खाड़ी देशों के मजबूत संबंधों को दर्शाता है.

सूत्रों के अनुसार, यह "एक्शन में डिप्लोमेसी" का उदाहरण है. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत सरकार ने पिछले एक दशक में कई हाई-लेवल वार्ताओं और राजनयिक हस्तक्षेपों के जरिए हजारों भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की है. वैश्विक नेताओं के साथ पीएम मोदी की व्यक्तिगत संबंधों ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है.

UAE में भारतीय कैदियों की माफी

2025: रमजान से पहले 500 भारतीयों को माफी

2024: ईद अल-फित्र और UAE नेशनल डे के मौके पर 944 भारतीयों को रिहाई

2023: 700 से अधिक भारतीयों को माफी

2022: 639 भारतीय कैदियों को रिहा किया गया

कुल मिलाकर, अब तक 2783 भारतीय कैदी UAE से रिहा हुए

सऊदी अरब में भारतीय नागरिकों की रिहाई

2019: क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत यात्रा के दौरान 850 भारतीयों की रिहाई के आदेश दिए.

कतर में भारतीय नौसेना के दिग्गजों की रिहाई

2023: बता दें कि कतर सरकार ने 8 भारतीय नौसेना अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, मोदी सरकार की कूटनीतिक कोशिशों के चलते उनकी सजा माफ कर दी गई और अधिकांश को रिहा किया गया.

ईरान से भारतीयों की रिहाई

2024: ईरान ने 77 भारतीयों को छोड़ा.

2023: 12 मछुआरों समेत कुल 43 भारतीयों को रिहा किया.

बहरीन में भारतीय कैदियों को मिली माफी

2019: बहरीन सरकार ने एक दयालु कार्य करते हुए, पीएम मोदी की देश यात्रा के दौरान जेल में बंद 250 भारतीयों को रिहा कर दिया.

कुवैत ने भारतीय कैदियों को रिहा किया 

2017: कुवैत के अमीर ने कूटनीतिक वार्ता के बाद 22 भारतीयों को रिहा कर दिया और 97 अन्य की सजा कम कर दी।

श्रीलंका द्वारा भारतीय मछुआरों की रिहाई

श्रीलंका द्वारा हिरासत में लिए गए भारतीय मछुआरों को दोनों सरकारों के बीच बातचीत के बाद बार-बार रिहा किया गया है. 2014 से अब तक कुल 3697 भारतीय मछुआरों को रिहा किया जा चुका है.

पाकिस्तान ने भारतीय मछुआरों- कैदियों की रिहाई

2014 से अब तक अथक कूटनीतिक प्रयासों से 2,639 मछुआरों और 71 नागरिक कैदियों की रिहाई सुनिश्चित हुई है. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि मोदी सरकार न केवल भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कूटनीतिक शक्ति को भी स्थापित कर रही है.

calender
29 March 2025, 10:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो