Himachal Rain: पिछले 72 घंटों में कांगड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 1000 से अधिक लोगों को बचाया गया
Himachal Rain: बीते 72 घंटों में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाके से 1000 से अधिक नागरिकों को बचाया गया.
हाइलाइट
- Himachal Rain: पिछले 72 घंटों में कांगड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 1000 से अधिक लोगों को बचाया गया
Himachal Rain: बीते 72 घंटों में हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाके से 1000 से अधिक नागरिकों को बचाया गया. मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य इस साल की मानसूनी बारिश से सबसे अधिक प्रभावित है, पिछले 3 दिनों में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 72 लोगों की जान चली गई है.
राज्य आपदा प्रबंधन के आंकड़ों के मुताबिक, जारी बारिश के कारण 1,762 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और 8,952 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. इसके अतिरिक्त, इस मानसून सीज़न में 113 भूस्खलन हुए हैं.
#WATCH | Himachal Pradesh: After the successful rescue of over 220 citizens today, from Kangra district, operations by helicopters of Western Air Command have been completed for now. In the last 72 hours, over 1000 citizens have been rescued from flood-affected areas. Indian Air… pic.twitter.com/30Qhrrvp1K
— ANI (@ANI) August 17, 2023
अनुराग ठाकुर ने कहीं ये बात-
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में जालमाल का नुकसान हुआ है. आपदा ने संकट खड़े हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक दल खासकर कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है. सब मिलकर एक दूसरे की मदद करें. केंद्र सरकार हर तरह की मदद कर रही है. मैं हिमाचल प्रदेश 20-21 अगस्त में जाऊंगा और प्रभावित लोगों से मिलूंगा.