Asaduddin Owaisi: लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर ओवैसी का बड़ा हमला, हिंसा को लेकर कही बड़ी बात

Asaduddin Owaisi: अटल सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान होने के बाद एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर तंज कसते हुए हमला बोला.

calender

Asaduddin Owaisi Remark on Bharat Ratna: देश के पूर्व उप प्रधानमत्री लालकृष्ण आडवाणी को शनिवार 3 फरवरी को भारत रत्न की घोषणा पर की गई है. इस ऐलान के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.

AIMIM के प्रमुख ने अपने अधिकारिक ट्ववीटर (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, "लालकृष्ण आडवाणी 'भारत रत्न' के हकदार हैं. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि,  हिंसा में जान गंवाने वाले भारतीयों की कब्रें सीढ़ियों के अलावा और कुछ नहीं हैं."

लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर शरद पवार ने कही ये बात

महाराष्ट्र  के पुणे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि, "यह सच है कि हमारे (लाल कृष्ण आडवाणी और मेरे) बीच राजनीतिक मतभेद थे लेकिन निजी जिंदगी में उन्होंने बहुत साफ-सुथरी राजनीति की. उन्हें यह सम्मान मिला है." देर से ही सही लेकिन सरकार का फैसला सही है.'' First Updated : Saturday, 03 February 2024