Telangana Election: 'BJP अपना वोट प्रतिशत मालूम कर ले', अमित शाह के चार प्रतिशत वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार
Telangana Election: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में जारी प्रचार अभियान आज मंगलवार, (28 नवंबर) को थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने रोड शो किया.
Asaduddin Owaisi Attack on Amit Shah: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में जारी प्रचार अभियान आज मंगलवार, (28 नवंबर) को थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने रोड शो कर लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए जोरदार हमला किया.
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा तेलंगाना में एक चुनावी सभा के दौरान दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि, पहले उन्हें (अमित शाह) पता होना चाहिए कि भाजपा का वोट प्रतिशत कितना है फिर उन्हें चार प्रतिशत की बात करनी चाहिए.
'धार्मिक आधार पर नहीं मिल रहा है आरक्षण'
अमित शाह द्वारा दिए गए बयान का जिक्र करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि अल्पसंख्यक को जो आरक्षण मिल रहा है वह धर्म के आधार पर नहीं है, वह एक सूची है जिसमें उल्लेख है कि जो मुस्लिम समुदाय में पिछड़ा वर्ग है उन्हीं को ये आरक्षण मिल रहा है और किसको नहीं मिलेगा उसका भी जिक्र इस सूची के अंदर है और मिल भी रहा है तो सामाजिक, शिक्षा और पिछड़ा के आधार पर मिल रहा है.
#WATCH तेलंगाना चुनाव: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''...पहले उन्हें पता होना चाहिए कि भाजपा का वोट प्रतिशत कितना है फिर उन्हें चार प्रतिशत की बात करनी चाहिए... आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं है, एक सूची है जिसमें उल्लेख है कि केवल उन्हीं को आरक्षण मिल रहा है जो मुस्लिम में… pic.twitter.com/rVLE6RlL4q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
बीजपी पर हमलावर होते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आखिर बीजेपी और अमित शाह को इतनी तकलीफ क्यों होती है. जब मुसलमानों के विकास का मुद्दा आता है तब आपका राष्ट्रवाद वहीं समाप्त हो जाता है. जब सभी समुदाय मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा."
अमित शाह ने क्या कहा था?
तेलंगाना के हुजूराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के डर से उन्होंने (केसीआर) अल्पसंख्यकों को चार प्रतिशत आरक्षण दिया और हम चार फिसदी मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे. इसका लाभ ओबीसी, एससी और एसटी को देंगे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कोई नहीं चाहता कि केसीआर फिर से सत्ता में वापसी करें.