ओवैसी के परदादा हिंदू ब्राह्मण? AIMIM प्रमुख ने किया पलटवार

Asaduddin Owaisi News: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद ने हिंदू धर्म को लेकर ऐसी बात कही कि अब कई नेताओं..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Asaduddin Owaisi News: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद ने हिंदू धर्म को लेकर ऐसी बात कही कि अब कई नेताओं, धर्मगुरुओं और इतिहासकारों को इस पर बोलने का मौका मिल गया है. हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना है इस बयान को लेकर सियासत में काफी उठा पटल मच गई है, ऐसे में अब AIMIS ओवैसी का भी बयान सामने आया है. ओवैसी ने रविवार 20 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया, 

ओवैसी ने एक महिला का ट्वीट शेयर करते हुए इसका पलटवार करते हुए लिखा, "यह मेरे लिए हमेशा मनोरंजक होता है कि जब संघियों को एक वंशावली गढ़नी होती है, तब भी उन्हें मेरे लिए एक ब्राह्मण पूर्वज ढूंढना पड़ता है. हम सभी को अपने कर्मों का उत्तर स्वयं देना होगा. हम सभी एडम और हवा एएस की संतान हैं. जहां तक ​​मेरी बात है, मुसलमानों के समान अधिकारों और नागरिकता के लिए लोकतांत्रिक संघर्ष आधुनिक भारत की आत्मा की लड़ाई है. यह "हिंदूफोबिया" नहीं है.

महिला ने क्या दिया था बयान

दरअसल, एक महिला ने ट्वीट कर कहा था कि, "फारूक अब्दूल्ला के परदादा बालमुहकुंद कौल एक हिंदू ब्राह्मण थे. असुद्दीन ओवैसी के परदादा तुलसीरामदास एक हिंदू ब्राह्मण थे. एम जिन्ना के पिता जिन्नाभाई खोजा हिंदू खोजा जाति के थे और ये तीनों आज के मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करते हैं और हिंदूफोबिया उगलते हैं."
 

calender
20 August 2023, 10:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो