score Card

Pahalgam Attack: श्रीनगर फ्लाइट्स पर सरकार का निर्देश, एयरलाइंस नहीं बढ़ा सकेंगी किराया, कैंसिलेशन-रीशेड्यूलिंग मुफ्त

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए राहत भरे फैसले लिए हैं.स्पाइसजेट ने श्रीनगर की उड़ानों को 30 अप्रैल, 2025 तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रद्द या री-शेड्यूल करने की सुविधा दी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने जहां पूरे देश को हिला कर रख दिया है, वहीं एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। खासतौर पर श्रीनगर की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने राहत भरे कदम उठाए हैं, जिससे मौजूदा हालात में फंसे यात्रियों को कुछ राहत मिल सके.

स्पाइसजेट ने श्रीनगर आने-जाने वाली उड़ानों को 30 अप्रैल, 2025 तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रद्द या री-शेड्यूल करने की सुविधा देने का एलान किया है। वहीं एयर इंडिया और इंडिगो ने भी अतिरिक्त उड़ानों के साथ फ्लेक्सिबल बुकिंग ऑप्शन दिए हैं.

स्पाइसजेट का बड़ा एलान  

स्पाइसजेट ने जानकारी दी है कि जिन यात्रियों ने 22 अप्रैल या उससे पहले श्रीनगर की उड़ानें बुक की थीं, वे अब 30 अप्रैल, 2025 तक अपनी टिकट को फ्री में कैंसिल या री-शेड्यूल कर सकते हैं। एयरलाइंस की ओर से यह फैसला पहलगाम हमले के बाद लिया गया है ताकि यात्रियों को मौजूदा तनावपूर्ण हालात में यात्रा से जुड़ी असुविधाओं से राहत मिल सके.

श्रीनगर से दिल्ली के लिए अतिरिक्त फ्लाइट

स्पाइसजेट ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट चलाने का भी एलान किया है, जिससे वहां मौजूद लोगों को जल्द सुरक्षित वापसी का विकल्प मिल सके। एयरलाइन ने बयान में कहा,  हम इस कठिन समय में पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरी संवेदना और एकजुटता के साथ खड़े हैं.

एयर इंडिया ने भी बढ़ाया हाथ  

स्पाइसजेट के बाद एयर इंडिया ने भी बड़ा कदम उठाते हुए श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है। ये फ्लाइट्स 23 अप्रैल को संचालित की जाएंगी, जिससे आपात स्थिति में यात्रियों को अतिरिक्त ऑप्शन मिल सके.

किराया नहीं बढ़ा सकेंगी एयरलाइंस  

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को निर्देश जारी किया है कि श्रीनगर रूट पर किराया नहीं बढ़ाया जाए। इसके अलावा इंडिगो और एयर इंडिया ने श्रीनगर से मुंबई और दिल्ली के लिए कुल चार अतिरिक्त फ्लाइट्स की व्यवस्था की है। इन कंपनियों ने टिकट री-शेड्यूलिंग और कैंसिलेशन चार्ज भी माफ कर दिए हैं.

सरकार कर रही कड़ा प्लान

हमले के जवाब को लेकर भारत सरकार भी सक्रिय हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को अहम बैठक हुई, जिसमें सीडीएस अनिल चौहान, एनएसए अजित डोभाल, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना और नौसेना प्रमुख मौजूद रहे। यह बैठक हमले के बाद की रणनीति तय करने को लेकर बुलाई गई थी.

calender
23 April 2025, 05:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag