score Card

Pahalgam Attack: आखों में आंसू, दिल में बेटे का दर्द,शुभम द्विवेदी के पिता में दिखा आक्रोश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष हिंदुओं को निशाना बना कर घातक हमला किया, जिसमें शुभम द्विवेदी सहित कई लोग मारे गए. आतंकियों ने सेना की वर्दी में आकर पहले धर्म पूछा, फिर पहचान पत्र मांगे और फिर गोलियां चलाईं. शुभम के पिता ने इस हमले पर गुस्से और दर्द का इजहार करते हुए कहा, 'हमें आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी होगी.'

Aprajita
Edited By: Aprajita

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने एक बार फिर निर्दोष लोगों का खून बहाया. पहलगाम, जिसे "मिनी स्विट्जरलैंड" कहा जाता है, मंगलवार को खौफ और दर्द का गवाह बना. आतंकवादी, जो सेना की वर्दी में थे, बायसरन घाटी के खुले मैदानों में घातक हमला करने पहुंचे. इन आतंकियों ने पहले धर्म पूछा, फिर पहचान पत्र मांगे और अंत में सिर्फ इसलिए गोली चला दी क्योंकि वे हिंदू थे. इस बर्बर हमले में शुभम द्विवेदी सहित कई लोग मारे गए. शुभम के पिता ने अपनी आंखों में आंसू और दिल में बेटे का दर्द महसूस किया, लेकिन उनका गुस्सा भी झलकता है. उन्होंने कहा, "ऐसे हमलों के खिलाफ हमें एकजुट होकर आवाज उठानी होगी", जो आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा संदेश है. इस घटना ने देशवासियों को झकझोर दिया है और हर किसी का दिल दहल गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag