score Card

पहलगाम आतंकी हमला: राजनाथ सिंह बोले - जवाब इतना ज़बरदस्त होगा कि याद रखेंगे

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी सहनशील नहीं है. उन्होंने दो टूक कहा कि जो लोग इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी. भारत किसी भी हालत में डरने वाला देश नहीं है और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए बुधवार को स्पष्ट कर दिया कि भारत को डराया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कायम है और इस कायराना हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें उनके किए की सजा जरूर मिलेगी.

पहलगाम हमले ने देश को झकझोरा

बता दें कि मंगलवार को पहलगाम की बेसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. आतंकियों ने सुनियोजित तरीके से हमला करते हुए निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी. हमले के बाद जो जानकारियाँ सामने आईं, उन्होंने इसे और भी भयावह बना दिया. चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावरों ने पीड़ितों से उनका धर्म पूछा और कुछ को कलमा पढ़ने को कहा. जो लोग कलमा पढ़ सके, उन्हें छोड़ दिया गया, जबकि बाकी को बेहद करीब से गोली मार दी गई.

राजनाथ सिंह का कड़ा रुख

एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आतंकवाद के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं करेगा. जो लोग इस नृशंस हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा. हमारा देश ना पहले कभी झुका है, ना अब झुकेगा.

एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से कर रहीं काम 

रक्षा मंत्री ने यह भी दोहराया कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं और दोषियों को न्याय के कटघरे तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर नागरिक की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

यह आतंकी हमला, जिसे 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद सबसे बड़ा नागरिक हमला माना जा रहा है, न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश में रोष और शोक का कारण बना हुआ है.

calender
23 April 2025, 04:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag