score Card

भारत से तनाव के बीच मिसाइल टेस्ट करने जा रहा पाकिस्तान, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को कराची तट से मिसाइल परीक्षण का ऐलान किया, जबकि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दिखाते हुए सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया और द्विपक्षीय संबंधों में कटौती की.

जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बीच पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वो 24-25 अप्रैल के बीच कराची तट से अपने समुद्र क्षेत्र में सतह से सतह मिसाइल का परीक्षण करेगा. पाकिस्तान के इस कदम के बाद, भारतीय एजेंसियां स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं, क्योंकि इस परीक्षण को लेकर क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताएं बढ़ी हैं. ये घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब भारत ने आतंकवादी हमलों को लेकर पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए उसे कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कड़े कदम

भारत ने पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी हमलों के बाद अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. भारतीय एजेंसियों का कहना है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ हो सकता है. इस हमले में कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र में स्थित पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई, जो भारतीय सुरक्षा बलों और नागरिकों के लिए एक गहरी चिंता का विषय बना हुआ है.

भारत ने 1960 के सिंधु जल समझौते को निलंबित किया

भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 के सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है और इसके साथ ही अटारी सीमा पर स्थित एकीकृत जांच चौकी (Integrated Check Post) को भी तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है. इसके अलावा, पाकिस्तान के नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना (SVES) के तहत दी गई सभी वीजा को रद्द कर दिया गया है और उन्हें 48 घंटे के भीतर भारत से बाहर जाने का आदेश दिया गया है. इन फैसलों के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो गए हैं.

दोनों देशों के मिशन कर्मचारियों की संख्या सीमित की

भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों में और भी कटौती करते हुए अपने और पाकिस्तान के मिशनों में कर्मियों की संख्या 30 तक सीमित करने का फैसला लिया है. ये कदम 1 मई से प्रभावी होगा और इससे पहले दोनों देशों के मिशनों में 55 कर्मचारियों की अनुमति थी. इससे पहले, 2020 में भी भारत ने अपने मिशन के कर्मचारियों की संख्या आधी कर दी थी.

आतंकवादी संगठन का दावा

हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-ताइबा के तहत काम करने वाले आतंकवादी समूह 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है. हमलावरों ने पंछगाम के बईसरन क्षेत्र में हमला किया, जहां पर पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे. इस हमले में अधिकांश पीड़ित नागरिक थे. हमलावरों ने अपनी पहचान को छिपाने के लिए भारतीय सेना की वर्दी पहनी थी और उन्होंने बिंदुवार हमले के दौरान पर्यटकों से धर्म पूछकर उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी थी.

नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक

पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें भारत-पाकिस्तान के रिश्तों और सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा की गई. समिति की बैठक को लेकर पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि ये बैठक अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गंभीर मुद्दों पर विचार किया गया. पाकिस्तान के मंत्री ने बैठक को लेकर ये भी कहा कि ऐसी बैठकें तब ही आयोजित की जाती हैं जब राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति हो.

calender
24 April 2025, 12:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag