Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में 10-11 सितंबर की रात को करीब 2:35 बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया. इसके जवाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भी फायरिंग की. इस गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल हो गया है. BSF की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को हुए नुकसान की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है. घटना के बाद BSF के जवानों ने सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी है.

इसी बीच जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भी सुरक्षाबलों और घुसपैठ कर रहे आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना के अनुसार, बुधवार सुबह उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब 12:50 बजे आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सेना के जवानों ने भी फायरिंग की.