जालंधर में हिंदूवादी शख्स के घर पर ग्रेनेड अटैक, पाकिस्तानी डॉन ने ली जिम्मेदारी

Jalandhar grenade attack: पंजाब में ग्रेनेड अटैक की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. जालंधर में हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने ली है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Jalandhar grenade attack: पंजाब में हाल के दिनों में ग्रेनेड हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे राज्य में डर और दहशत का माहौल बन गया है. पहले अमृतसर के एक मंदिर को निशाना बनाया गया और अब जालंधर में एक हिंदूवादी शख्स और यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ है. इस वारदात की जिम्मेदारी पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी ने ली है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि शहजाद भट्टी ने पांच लोगों की मदद से रविवार तड़के सुबह 4 बजे यह हमला करवाया. दावा किया जा रहा है कि यह हमला मुस्लिम समाज के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के जवाब में किया गया.

इस पाकिस्तानी डॉन ने ली जिम्मेदारी

सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल का सहयोग मिला. संधू को उनके हिंदूवादी विचारों और कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के चलते निशाना बनाया गया. हालांकि, अब तक जालंधर देहात पुलिस ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

पहले अमृतसर के मंदिर पर हुआ था हमला

इससे पहले अमृतसर जिले के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर को भी निशाना बनाया गया था. शनिवार देर रात मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने मंदिर के बाहर ग्रेनेड फेंका. 

calender
16 March 2025, 04:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो