जालंधर में हिंदूवादी शख्स के घर पर ग्रेनेड अटैक, पाकिस्तानी डॉन ने ली जिम्मेदारी
Jalandhar grenade attack: पंजाब में ग्रेनेड अटैक की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. जालंधर में हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने ली है.

Jalandhar grenade attack: पंजाब में हाल के दिनों में ग्रेनेड हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे राज्य में डर और दहशत का माहौल बन गया है. पहले अमृतसर के एक मंदिर को निशाना बनाया गया और अब जालंधर में एक हिंदूवादी शख्स और यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ है. इस वारदात की जिम्मेदारी पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी ने ली है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि शहजाद भट्टी ने पांच लोगों की मदद से रविवार तड़के सुबह 4 बजे यह हमला करवाया. दावा किया जा रहा है कि यह हमला मुस्लिम समाज के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के जवाब में किया गया.
Grenade-like explosive hurled at YouTuber’s house in Jalandhar, Pak don Shahzad Bhatti claimed responsibility
— Ishani K (@IshaniKrishnaa) March 16, 2025
Bhatti claimed that gangsters Zeeshan Akhtar (Baba Siddique murder mastermind) & US-based terrorist Happy Passia helped him.#Punjab #Jalandhar #ShahzadBhatti pic.twitter.com/8qFMCMIrle
इस पाकिस्तानी डॉन ने ली जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल का सहयोग मिला. संधू को उनके हिंदूवादी विचारों और कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के चलते निशाना बनाया गया. हालांकि, अब तक जालंधर देहात पुलिस ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
पहले अमृतसर के मंदिर पर हुआ था हमला
इससे पहले अमृतसर जिले के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर को भी निशाना बनाया गया था. शनिवार देर रात मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने मंदिर के बाहर ग्रेनेड फेंका.