India surgical strike: भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध आजादी के बाद से ही तनावपूर्ण रहे हैं. दोनों देशों के बीच अब तक चार युद्ध हुए हैं, जिनमें हर बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. खासकर बीते वर्षों में भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का कड़ा जवाब दिया है. 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को बड़ा सबक सिखाया था. हालांकि, पाकिस्तान इस सर्जिकल स्ट्राइक को अब तक नकारता आया है.
पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि अब पाकिस्तानी पत्रकार नजीम सेठी ने पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक की सच्चाई स्वीकार की है. अपने एक इंटरव्यू में नजीम सेठी ने खुलासा किया कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इस इंटरव्यू का एक हिस्सा 'पाक अनटोल्ड' नामक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इसमें नजीम सेठी ने कहा कि हाल के दिनों में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में जो हमले किए हैं, वह भारत से सीख लेकर ही किए गए.
भारत से सबक ले रही पाकिस्तानी सेना
वहीं आपको बता दें कि नजीम सेठी ने यह भी कहा कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तानी सेना ने सबक लिया. उन्होंने बताया, ''भारत की तरह हमने भी अफगानिस्तान में घुसकर हवाई हमले किए और उनके कुछ महत्वपूर्ण नेताओं को मार गिराया.'' First Updated : Tuesday, 07 January 2025