पापा, रुकवा दीजिए हिंदुओं पर..., बांग्लादेश हिंसा पर उद्धव ठाकरे की टिप्पणी

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ठाकरे ने बीजेपी के लोकसभा चुनाव अभियान के विज्ञापन पर कटाक्ष करते हुए कहा, अगर वह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध रोक सकते हैं, तो पापा से कहें कि वह इस युद्ध को भी रोकें. पापा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, कृपया उनके साथ भी न्याय करें.

calender

Uddhav Thackeray On PM Modi: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत आईं थीं. जिसके बाद से बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले शुरू हो गए थे. जिसके बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उध्दव ठाकरे ने 7 अगस्त बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा  'अगर वह युक्रेन और रूस के बीच युध्द को रोक सकते हैं तो पापा से कहें कि वह इस युद्ध को भी रोकें. पापा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, कृपया उनके साथ न्याय करें.'

भारत में प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी कहा गया

उद्धव ठाकरे ने कहा कि केवल एक ही संदेश है, जनता सर्वोच्च है और किसी भी राजनेता को उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो बांग्लादेश में देखा गया है कि जनता की अदालत क्या कर सकती है. जनता की अदालत सर्वोच्च है. जनता की अदालत ने बांग्लादेश में फैसला सुनाया है. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों को रजाकर्स कहा गया. इसी प्रकार उन्होंने दावा किया कि भारत में प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी कहा गया.

भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती है?

उध्दव ठाकरे ने शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने की बाद बांग्लादेश में हुए राजनीतिक घटना को लेकर चिंता जताई. उन्होंने चेवातनी दी कि अगर राजनेता लोगों के धैर्य की परीक्षा लेंगे तो भारत में भी ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है. इस दौरान मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किया, "क्या आपको लगता है कि भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती है?

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों को रजाकर्स कहा गया. इसी तरह, भारत में प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी कहा गया. ठाकरे ने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने आए किसानों को आतंकवादी कहा गया. बांग्लादेश की यह स्थिति सभी के लिए चेतावनी है. किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वे भगवान से ऊपर हैं. हम सभी इंसान हैं.


First Updated : Wednesday, 07 August 2024