'आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास', पप्पू यादव को फिर मिली धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
Pappu Yadav News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी मिली है. मैसेज में कहा गया है कि आपके पास आखिरी 24 घंटे हैं. एक वीडियो भी भेजा गया है जिसमें धमाका होते दिख रहा है.
Pappu Yadav Threat: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को शुक्रवार को फिर से धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने उन्हें वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि "आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास." इसके साथ एक धमाके का वीडियो भी भेजा गया. मैसेज में कहा गया, "आखिरी 24 घंटे में तुझे मार देंगे. हमारे लोग तेरे पास पहुंच चुके हैं, तेरे गार्ड भी तुझे नहीं बचा पाएंगे. एन्जॉय यूर लास्ट डे." इस धमकी में यह भी लिखा था, "हैप्पी बर्थडे लॉरेन्स भाई."
यह धमकी बाबा सिद्दिकी हत्याकांड के बाद दी गई है. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्नोई को दो टके का गुंडा कहकर चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें अनुमति मिले तो वह 24 घंटे में लॉरेंस के नेटवर्क को नष्ट कर देंगे. इसके बाद से पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं.
बुलेटप्रूफ कार में रॉकेट लांचर से भी हमला
इन धमकियों के बीच पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें एक बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट किया है. कहा जा रहा है कि इस बुलेटप्रूफ कार में रॉकेट लांचर से भी हमला किया जाए, तो इसका असर नहीं होगा.
पप्पू यादव को पाकिस्तान से आई कॉल
इसके पहले भी पप्पू यादव को पाकिस्तान से कॉल आई थी, जिसमें धमकी दी गई थी कि उनका जन्मदिन 24 दिसंबर को "ऊपर" मनाया जाएगा. धमकी देने वाले ने कहा था कि गोल्डी भाई ने उसे यह फोन करने को कहा था. इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.