Pappu Yadav: हाल ही में अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव पूर्णियां सीट को लेकर अडिग हैं. वहीं RJD का उम्मीदवार भी इस सीट से चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में जब पत्रकारों ने पप्पू यादव से सवाल किया कि आप इंडिया गठबंधन में होते हुए भी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, तो पप्पू यादव ने ऐसा जवाब दे दिया कि इंडिया गठबंधन को चुभ सकता है.
दरअसल पप्पू यादव ने कहा कि बात सिर्फ पूर्णियां की ही क्यों हो रही है? बात तो बंगाल की भी होनी चाहिए, क्योंकि वहां पर कांग्रेस ममता दीदी की पार्टी टीएमसी आमने सामने चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में भी आप और कांग्रेस आमने सामने चुनाव लड़ रहे हैं. तो क्या वहां के लिए सवाल नहीं उठता. आप भी देखिए पूरा वीडियो