'पारस' को बनाएंगे 'चिराग' की काट, पासवान को कंट्रोल करने के लिए BJP कर सकती है ये खेल

शनिवार को दिल्ली में पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से राजनीतिक गलियारों से चिराग पासवान और पार को लेकर एक खबर सुर्खियों में बनी हुई है. कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा पारस को कोई बड़ा कद दे सकते हैं. उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल या केंद्रीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने को लेकर खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी ये सब चिराग पासवान को कंट्रोल में लाने के लिए कर रही है.

JBT Desk
JBT Desk

पिछले दिनों पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से कहा जा रहा है कि चिराग के बयानों को देखते हुए बीजेपी उन पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है. खबर ये भी है कि बीजेपी एक बार फिर पशुपति पारस को एनडीए में तरजीह दी जा सकती है. माना जा रहा है कि पशुपति पारस को जल्द ही किसी राज्य का राज्यपाल या फिर किसी महत्वपूर्ण केंद्रीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

कहा जा रहा है कि अगर बीजेपी पारस का कद बढ़ाकर उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल या किसी केंद्रीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाते हैं तो जाहिर सी बात है कि वो चिराग पासवान के कद के बराबर आ जाएंगे. और अगर ऐसाा हुा तो पारस के जरिए बीजेपी चिराग पासवान पर कंट्रोल रख पाएगी.

चिराग पर क्यों लगाम लगाना चाहती है भाजपा

दरअसल, हाल ही में चिराग पासवान केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण फैसले पर आपत्ति जताई थी और इसका विरोध भी किया था. उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले  पर इंडिया गठबंधन की लाइन के खिलाफ जाकर बयान दिए थे. उन्होंने वक्फ बिल और सरकारी नौकरी में लैटरल एंट्री को लेकर विरोध किया था. इसके अलावा उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति और जनजाति कोटा में सब कैटेगरी और क्रीमी लेयर को चिन्हित करने के फैसले का भी विरोध किया था. इन्ही सब कारणों की वजह से बीजेपी उन पर लगाम लगाना चाहती है और पशुपति पारस को कोई बड़ा कद देने की तैयारी में है.

calender
08 September 2024, 01:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!