IIT-खड़गपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे साल के छात्र शौन मलिक की 12 जनवरी को उनके हॉस्टल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, शौन के माता-पिता रविवार को उनसे मिलने आए थे. लेकिन बार-बार कॉल करने के बाद भी जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, जहां उन्होंने अपने बेटे को फांसी पर लटका हुआ पाया.
शौन ने अपने मां-बाप से पहले रात फोन पर बात की थी और तब सब कुछ सामान्य प्रतीत हो रहा था. संस्थान ने कहा कि वह इस घटना की गहराई से जांच करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा.
आईआईटी-खड़गपुर ने अपने बयान में कहा कि संस्थान शोक व्यक्त करते हुए शौन मलिक की असामयिक मौत की दुखद सूचना के साथ परिवार और मित्रों को अपनी संवेदनाएं भेजता है. घटना के तुरंत बाद कैम्पस सुरक्षा और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम पूरा किया और पूरी प्रक्रिया को वीडियोग्राफ किया गया. मामले की जांच की जा रही है.
संस्थान ने शौन को एक मेधावी छात्र बताया और कहा कि वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और भविष्य के लिए जाना जाता था.
संस्थान ने अपने बयान में कहा कि वह छात्रों की मानसिक और शारीरिक भलाई के प्रति प्रतिबद्ध है और मानसिक स्वास्थ्य समर्थन की सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं. संस्थान ने छात्रों से इन सेवाओं का उपयोग करने का आग्रह किया. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आईआईटी-खड़गपुर के एक जूनियर लैब टेक्निशियन का शव भी परिसर में स्थित एक क्वार्टर से बरामद हुआ था. First Updated : Monday, 13 January 2025