संकट में मनु भाकर के गुरु! बेघर होने के कगार पर भारत के 'गोल्डफिंगर', पेरिस से लौटते ही मिला नोटिस
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत ने 3 मेडल जीत लिए हैं. इसमें पहले मेडल देश के नाम मनु भाकर ने किया. दूसरा मेडल भी उन्होंने अपने साथी शूटर सरबजोत के साथ हासिल किया. इन मेडल को पाने में सबसे अहम भूमिका रही भारत के पिस्टल कोच समरेश जंग की. अब पेरिस से मेडल का सफर कर देश लौट चुके हैं. हालांकि, घर आते ही उन्हें मकान खाली करने का नोटिस मिल गया है. आइये समझें पूरा मामला.
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पदक जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले समरेश जंग का घर गिराया जा सकता है. भारत के नेशनल पिस्टल शूटिंग कोच समरेश जंग को पेरिस से भारत लौटते ही घर खाली करने का नोटिस थमाया गया है. इसके साथ ही उनके कई पड़ोसियों को भी नोटिस देकर 2 दिन का समय दिया गया है. समरेश इसका विरोध नहीं करते लेकिन वो इसके लिए समय चाहते हैं. आइये जानें पूरा मामला क्या है?
ओलंपिक समरेश जंग नई दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में पड़ने वाले खैबर पास इलाके में रहते हैं. अब इस जमीन को लेकर सरकार ने दावा किया है कि वो रक्षा मंत्रालय की है. इस कारण यहां किए गए निर्माण अवैध है. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिस जारी कर 2 दिन में खाली करने के आदेश दिए हैं.
50 साल से रह रहे हैं
जंग ने कहा कि मैं कानून से ऊपर नहीं हूं. अगर घर खाली ही करना है तो हम कर देंगे लेकिन इसके लिए 2 दिन का समय अपर्याप्त है. हमें कुछ महीनों का समय तो दिया जाए. समरेश जंग ने बताया कि इस स्थान पर हमारा परिवार 75 साल से रह रहा है. 1978 में जमीन और ढांचे का पट्टा सिंह परिवार को दिया गया था. तभी से हम उनको किराया दे रहे हैं. अब पेरिस से लौटते ही मुझे नोटिस मिला है.
गोल्डफिंगर के नाम से जाने जाते हैं जंग
समरेश जंग वो कोच हैं जिनको गोल्डफिंगर के नाम दिया गया है. उन्होंने 2006 और 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में 7 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक जीते थे. इसके बाद उनको देश में 'गोल्डफिंगर' उपनाम मिला था. उनके काम के लिए भारत सरकार ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भी किया है. अब वो और उनका परिवार दूसरे घर की तलाश के साथ अपना सामान पैक करने में लगे हैं.