Parliament Attack: पाकिस्तान के हुक्मरानों के चहेते और संसद हमले के साजिशकर्ता आतंकी सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर की कंधार में अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए बम विस्फोट में मौत हो गई है. कार के केबिन के दाहिने दरवाजे के पास बम गिरने से विस्फोट हुआ है. हालांकि, अभी तक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्टों से अनुमान लगाया जा रहा है कि विस्फोट में लगी चोटों के कारण आतंकी की मौत हो गई है.