Parliament Budget Session 2024: 31 जनवरी से होगा संसद के बजट सत्र का आगाज, वित्त मंत्री अंतरिम बजट करेंगी पेश

Parliament Budget Session 2024: संसद का बजट सत्र इस बार 31 जनवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक चलेगा. सुत्रों के मुताबिक बता दें कि 1 फरवरी को आम बजट भी पेश किया जाएगा. ये अतंरिम बजट होगा.

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Parliament Budget Session 2024: संसद का बजट सत्र इस बार 31 जनवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक चलेगा. सुत्रों के मुताबिक बता दें कि 1 फरवरी को आम बजट भी पेश किया जाएगा. ये अतंरिम बजट होगा. मोदी सरकार का मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम बजट है. इसी साथ बता दें कि राष्ट्रपति दौपदी मूर्मू संसद के दोनों सदनों को 31 जनवरी को संबोधित करेगी. 

सुत्रों के मुताबिक यह भी बताया कि अतंरिम बजट में किसानों ते लिए प्रधान किसान सम्मान निधि को दोगुना करने का प्रस्तार हो सकता है. इतना ही नहीं महिलाओं को लेकर कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं. हालांकि इस सत्र पर सबकी निगाहें होगी. क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट आ रहा है. 

शीतकालीन सत्र में संसद के दोनों सदन से 140 से अधिक सांसदों को पद से हटाया गया था. दोनों ही सदन से सांसदों को अनुशासनत्मक कार्रवाई के तहत निलंबित किया गया था. सांसदों के निलंबन को लेकर बाद में विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया था और संसद भवन से एक मार्च भी निकाला था. 

अपडेट जारी है. 
 

calender
11 January 2024, 01:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो