Parliament: दिल्ली अध्यादेश पर आज लोकसभा में होगी चर्चा, बीजेपी ने सांसदों को जारी किया व्हिप

Monsoon Session 2023: दिल्ली अध्यादेश पर आज लोकसभा में चर्चा होगी. इस बीच मणिपुर मुद्दे और दिल्ली अध्यादेश पर सदन में भारी हंगामे के आसार है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Parliament Monsoon Session 2023: लोकसभा में आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक-2023 पर चर्चा होगी. इसके लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर संसद में उपस्थित रहने के लिए कहा है. दरअसल, मानसून सत्र की शुरूआत से ही विपक्षी नेता मणिपुर के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है. विपक्षी दल चर्चा और पीएम मोदी से सदन में बोलने की मांग पर अड़े है. वहीं सरकार का कहना है कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है. हंगामे की वजह से कई बार सदन की कार्यवाही स्थागित करनी पड़ी है.  

बीजेपी ने जारी किया व्हिप 

दिल्ली अध्यादेश पर गुरूवार को लोकसभा में चर्चा होगी. इसके लिए सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. सरकार की पूरी कोशिश होगी कि वो अध्यादेश को लोकसभा में पारित कराए. वहीं आम आदमी पार्टी और विपक्षी गठबंधन इंडिया मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करेंगे. इस बीच सदन में अध्यादेश और मणिपुर मुद्दे को लेकर भारी हंगामे की संभावना है.

खड़गे के चैंबर में होगी रणनीति बैठक

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में आज सुबह 10 बजे I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. विपक्षी नेता बैठक में संसद की कार्यवाही को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.

calender
03 August 2023, 09:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो