Parliament: संसद में मणिपुर मुद्दे पर जमकर हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थागित, संजय सिंह से मिली सोनिया गांधी

Monsoon Session 2023: बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही ​ मणिपुर मुद्दे पर सदन में जबदस्त हंगामा हुआ. इस बीच दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थागित करना पड़ा.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Parliament Monsoon Session 2023: मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद में पिछले कुछ दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है. बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही सांसदों ने कारगिल के शहीद जवानों को नमन किया. इसके बाद संसद में  मणिपुर मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. इस बीच विपक्ष ने केंद्र सरकार के अविश्वास प्रस्ताव भी दिया. सदन में सरकार और विपक्ष के बीच हंगामा होने के बाद दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थागित कर दी गई. 

संजय सिंह से मिली सोनिया गांधी

संसद भवन में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने मानसूत्र सत्र के निलंबित आप सांसद संजय सिंह से ​मुलाकात की. इसके अलावा एनसीपी नेता ने दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल और आप सांसद राघव चड्डा से मुलाकात की.

मणिपुर के हालत पर शायद भगवान भी रो रहे हैं-संजय सिंह 

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर की हालत काफी गंभीर हो गई है. उन्होंने कहा, 'आज दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. शायद मणिपुर की घटना पर भगवान भी रो रहे हैं. मेरा सिर्फ एक सवाल है कि आखिर मणिपुर के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब बोलेंगे.'

calender
26 July 2023, 12:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो