Sanjay Singh Suspension: मणिपुर मुद्दे और आप सांसद संजय सिंह के निलंबन को लेकर राज्यसभा के विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में रात भर धरना दिया है. मणिपुर मुद्दे को लेकर सोमवार को सदन में विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा हुआ. इस बीच राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय सिह को पूरे मानसून सत्र से निलंबित कर दिया था. सभापति ने सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए संजय सिंह पर ये कार्रवाई की.
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के सांसद सोमवार रात को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने इकट्ठा हुए. इस दौरान राज्यसभा के विपक्षी सांसदों ने हाथ में 'इंडिया फॉर मणिपुर' की तख्तियां लेकर रात भर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि संजय सिंह के निलंबन और मणिपुर मुद्दे को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहेगा.
बता दें, सोमवार को संसद में मणिपुर को लेकर काफी बवाल हुआ है. आप सांसद संजय सिंह को सत्र से निलंबित कर दिया तो वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हुई. विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी को सदन में मणिपुर मुद्दे पर बोलना चाहिए.
पूरे मानसून सत्र से निलंबित होने के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'कल पूरी रात हम गांधी प्रतिमा के सामने बैठे रहे.' उन्होंने कहा, 'हमारी एक ही मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर मुद्दे पर बोलें. हम यहां विरोध करते रहेंगे और मैं अभी भी पीएम मोदी से अनुरोध कर रहा हूं कि वह संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बात करें.' First Updated : Tuesday, 25 July 2023