Parliament: लोकसभा स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को दी मंजूरी, चर्चा की तारीख बाद में होगी तय

Monsoon Session 2023: संसद में आज विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है. जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंजूरी दे दी है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Parliament Monsoon Session 2023: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बुधवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ओर से सदन में ये प्रस्ताव लाया गया था. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा करने का वक्त और तारीख बाद में तय की जाएगी. इस बीच दोपहर दो बजे तक सदन की कार्यवाही को स्थागित कर दिया गया.

बुधववार को संसद के मॉनसून सत्र 5वां दिन है. लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध के चलते सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल रही है. विपक्ष लगातार सरकार से मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी को सदन में मणिपुर की ​स्थिति पर विस्तार से बोलना चाहिए. वहीं सरकार कह रही है कि हम चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है.

अविश्वास प्रस्ताव लाने पर बनी थी सहमति 

दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस प्रमुख मालिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों के कुछ सांसदों के साथ मिलकर बैठक की थी. इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने को लेकर चर्चा की गई और साथ ही पीएम मोदी को संसद में बोलने के लिए मजबूर करने के विभिन्न विकल्पों पर विचार करने के बाद इस प्रस्ताव को लाने का फैसला किया गया. विपक्ष का कहना है कि सरकार को मणिपुर मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए मजबूर करने का यह एक प्रभावी तरीका है. 

calender
26 July 2023, 12:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!