Parliament: राघव चड्ढा ने मणिपुर पर चर्चा के लिए संसद में फिर से दिया बिजनेस सस्पेंशन नोटिस
Raghav Chadha: आप सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में फिर से बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया है.
Parliament Monsoon Session 2023: आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए गुरूवार को राज्यसभा में एक बार फिर बिजनेस सस्पेंशन नोटिस पेश किया है. राघव चड्ढा का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं के कारण मणिपुर राज्य में कानून व्यवस्था स्थिति बेहद खराब है.
बता दें कि संसद के मानसून सत्र की शुरूआत से ही विपक्ष मणिपुर मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावार है. सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रही है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि मणिपुर मुद्दे पर सदन में चर्चा हो और पीएम मोदी को संसद में मणिपुर पर बोलना चाहिए. वहीं सरकार का कहना है कि विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता है. सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है.
पहले भी दिया सस्पेंशन नोटिस
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब राघव चड्ढा ने मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया है. इससे पहले भी आप सांसद कई बार संसद में ये नोटिस दे चुके है. राघव चड्ढा मणिपुर मुद्दे और दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है.