Parliament Security Breach: कौन है संसद कांड का आरोपी सागर शर्मा, कैसे दिया घटना को अंजाम

दिल्ली में संसद की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में घुस जाते है. घटना के बाद चारों आपोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. खुफिया एजेंसियां एलआइयू और पुलिस की टीमें आरोपियों से जुड़े हर एक दस्तावेज खंगाल रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Parliament Security Breach: दिल्ली में संसद की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में घुस जाते है. घटना के बाद चारों आपोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. खुफिया एजेंसियां एलआइयू और पुलिस की टीमें आरोपियों से जुड़े हर एक दस्तावेज खंगाल रही है. वहीं आरोपी सागर शर्मा के घर रामनगर अलमबाग पहुंची एलआइयू की टीम उसके करीबियों और मां और बहन से पूछताछ कर रही है. जांच टीम सागर से जुड़े हर दस्तावेज खंगाल कही है. सागर किन लोगों के संपर्क में था. किन लोगों से मिलता-जुलता था. सारी जानकारी पता कर रही है.

इस घटना के बाद से सागर के परिजन भी हैरान हैं. सागर संसद में लोकसभा की कार्यवाही में कैसे घुस गया. वो किन लोगों से मिल रहा था. किसके कहने पर उसने ऐसा किया. किसी के बहकावें में आकर सागर ने ऐसा किया. क्या सागर किसी साजिश का शिकार हुआ है. ऐसे तमाम सवाल उनके मन में उठ रहे हैं.

सागर की मां रानी ने बताया उनके बेटे से मंगलवार बात के दैरान उसने बताया था की वो अभी दिल्ली कुछ दिन और रुक कर आएगा. जिसके बाद उनकी उससे कोई बात नहीं हुई. सागर के पड़ोसियों ने बताया कि वह बहुत सीधा था. उन्हें खुद नहीं विश्वास हो रहा है कि सागर कैसे संसद के अंदर पहुंच पहुंच गया.

सागर की मां ने बताया वह ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हैं. सागर सिर्फ नौवीं तक पढ़ा है. वह पढ़ने में ज्यादा अच्छा नहीं था इसलिए उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. पढ़ाई छोड़ने के बाद सागर पिता के साथ में भी बढई के काम में हाथ बटाता था. इसके बाद वह कुछ दिन दिल्ली और फिर बेंग्लूरू रहा था.

सागर ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी की फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर किया था. जहां उसने  'THE NEW BEROJGAR SONG' लिखकर पीएम मोदी की फोटे के साथ पोस्ट किया था. आखिर में अंग्रेजी में 'डेडिकेटेड टू अनइंप्लायड यूथ आफ इंडिया' और 'थैंक यू मोदी जी' लिखा था.

calender
14 December 2023, 11:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो