Parliament Security Breach: संसद की चूक मामले को लेकर कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला- बहस से भाग रहें प्रधानमंत्री

Parliament Security Breach: 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले से अब देशभर की पूरी तरह राजनीति गरमा चुकी है. अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना हमला बोला है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Parliament Security Breach: 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले से अब देशभर की पूरी तरह राजनीति गरमा चुकी है. अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस मामले पर बहस के भाग रहे है. यह हमला कांग्रेस ने नेता ने अपने अधिकारिक ट्वीट (X) पर ट्वीट करते हुए बोला.

इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 13 दिसंबर को लोकसभा में हुई बेहद ख़तरनाक घटनाओं पर प्रधानमंत्री ने आख़िरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है.  उनका कहना है कि इस मामले पर बहस की नहीं, जांच की ज़रूरत है और जांच चल रही है.13 दिसंबर को जो हुआ और जिस तरह से हुआ, उसे लेकर INDIA की सभी पार्टियां गृह मंत्री के बयान की मांग कर रही हैं और यह मांग जारी रहेगी.  

जयराम रमेश ने आगे कहा कि, "प्रधानमंत्री एक सीधे से कारण से बहस से भाग रहे हैं. 13 दिसंबर को लोकसभा में घुसने वाले आरोपियों को प्रवेश दिलाने में मदद करने वाले मैसूर के भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा की भूमिका पर सवाल उठाए जाएंगे.

calender
17 December 2023, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag