Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले पर पीएम मोदी सख्त, मंत्रियों से कहा राजनीति छोड़े और…
Parliament Security Breach: बीते 13 दिसंबर बुधवार को संसद में चूक के मामले पर पीएम मोदी ने मंत्रियों को सलाह दी है. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति छोड़े और गंभीरता से ले.
Parliament Security Breach: बीते दिन 13 दिसंबर यानी बुधवार को संसद में सुरक्षा की बड़ी चूक के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 14 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रियों को आदेश दिए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से इस मामले में राजनीति से बचने की सलाह दी है और मामले को गंभीरता से लेने को कहा है.
इस मामलें को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल सदनों राज्यसभा और लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान देने की मांग कर रहे हैं. इस कारण राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. सदन के आसन की अवमानना और अनादर को लेकर कांग्रेस के टीएन प्रतापन. हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या सहित 15 विपक्ष के सदस्यों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने कहा कि, "इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि सुरक्षा उल्लंघन हुआ है और यह आपत्तिजनक है. लेकिन इसमें सुधार होगा, यह पहली बार हुआ है. कोई बात नहीं सुरक्षा के कितने इंतजाम किए जाते हैं कभी-कभी लोग निकल जाते हैं. जांच से सब पता चल जाएगा.