Parliament Smoke Attack: 'वक्त आने दीजिए हर बात का जवाब देंगे अमित शाह', संसद की सुरक्षा में सेंध पर क्या कुछ बोले गिरिराज

Parliament Smoke Attack: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है और विपक्ष लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे है...

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Parliament Smoke Attack: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है और विपक्ष लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि वक्त आने दीजिए वो हर चीज का एक जवाब देंगे. 

भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया के (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, टुकड़े-टुकड़े गैंग गृह मंत्री से जवाब मांग रहा है. जांच पूरी होने दीजिए, टुकड़े-टुकड़े गैंग को करारा जवाब मिलेगा. इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, टीएमसी और कांगेस वाले संसद नहीं चलने देना चाहते हैं. यह टूलकिट है. सब सच सामने आयेगा. आगे उन्होंने कहा कि वक्त आने दीजिए गृह मंत्री हर एक बात का जवाब देंगे. 

फिलहाल इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है. जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. संसद में घुसने वाले दो आरोपी सागर और मनोरंजन संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाले अमोल और नीलम को उसी दिन हिरासत में ले लिया गया था. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का प्लान बनाने वाले ललित झा ने पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया. इसले अलावा गुरुग्राम में जिसके पास ये लोग ठहरे थे उस विशाल को भी हिरासत में लिया गया है.

calender
15 December 2023, 04:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो