Parliament: 'हम मणिपुर की बात कर रहे और वो ईस्ट इंडिया कंपनी की', पीएम मोदी के बयान पर खड़गे का पलटवार
Monsoon Session 2023:मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि पीएम मोदी को संसद में मणिपुर की स्थिति के बारे में विस्तार से बोलना चाहिए और देश को भरोसे में लेना चाहिए.
Parliament Monsoon Session 2023: मणिपुर मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में मणिपुर पर विस्तार से चर्चा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को संसद में मणिपुर की स्थिति के बारे में विस्तृत बयान देना चाहिए और देश को भरोसे में लेना चाहिए.
राज्यसभा में पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम यहां मणिपुर हिंसा की बात कर रहे हैं और पीएम मोदी ईस्ट इंडिया कंपनी की.' उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि पीएम मोदी मणिपुर पर बोलें. मणिपुर में जो रहा है वह इस सीमावर्ती राज्य के लिए अच्छा नहीं है. अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपना अहंकार त्यागें और मणिपुर पर देश को विश्वास में लें.' कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पीएम मोदी को बताना चाहिए कि उनकी सरकार हालात सुधारने के लिए क्या कर रही है और मणिपुर में हालात कब सामान्य होंगे.
क्या बोले थे पीएम मोदी?
बता दें कि आज पीएम मोदी की अध्यक्षा में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं कर सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने ईस्ट इंडिया कंपनी, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है. इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया जोड़ा था.