Parliament Winter Session 2023: आगामी महीने में दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र, जानिए क्या होंगे मुद्दे
Parliament Winter Session 2023: साल 2023 के आखिरी महीने में संसद का दूसरा शीतकालीन सत्र शुरू हो सकता है. यह संत्र दिसंबर के महीने के दूसरे सप्ताह शुरू होकर...
Parliament Winter Session 2023: साल 2023 के आखिरी महीने में संसद का दूसरा शीतकाली सत्र शुरू हो सकता है. यह संत्र दिसंबर के महीने के दूसरे सप्ताह शुरू होकर 25 दिसंबर यानी क्रिसमस को समाप्त हो सकता है. इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई के से मिली है.
मिली जानकारी मुताबिक शीतकालीन सत्र तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम यानी 3 दिसबंर के बाद से ही शुरू होने की आशा है.
बता दें कि आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन मुख्य विधेयकों पर सत्र के दौरान सोचने की संभावना है. गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को एक्सेप्ट किया है. संसद में लंबे समय अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से ऐड हुआ है.