Parliament Winter Session 2023: संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर को होगा शुरू, 19 दिनों में इन अहम मुद्दो पर होगी चर्चा

Parliament Winter Session 2023: संसद का शीतकालीन सत्र आने वाले महीने दिंसबर महीने में 4 दिंसबर को शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा,

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Parliament Winter Session 2023: संसद का शीतकालीन सत्र आने वाले महीने दिंसबर महीने में 4 दिंसबर को शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी." इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट कर दी है.

संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट (X) पर लिखा कि, संसद का शीतकालीन सत्र, 2023 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी. अमृत ​​काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार है"

बता दें कि आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन मुख्य विधेयकों पर सत्र के दौरान सोचने की संभावना है. गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को एक्सेप्ट किया है. संसद में लंबे समय अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से ऐड हुआ है. 

आखिर क्यों शुरू हो रहा इस बार का शीतकालीन सत्र देरी से?

संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह में ही शुरू हो जाता है लेकिन पांचो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के कारण इस बार ऐसा नहीं हो पाया. तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्य प्रदेश में है विधानसभा का चुनाव.

बता दें कि 3 दिंसबर को पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ जाएंगे, जिसके बाद 4 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू किया जाएंगा.

    calender
    09 November 2023, 06:22 PM IST

    जरूरी खबरें

    ट्रेंडिंग गैलरी

    ट्रेंडिंग वीडियो