Parliament Winter Session 2023: संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर को होगा शुरू, 19 दिनों में इन अहम मुद्दो पर होगी चर्चा
Parliament Winter Session 2023: संसद का शीतकालीन सत्र आने वाले महीने दिंसबर महीने में 4 दिंसबर को शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा,
Parliament Winter Session 2023: संसद का शीतकालीन सत्र आने वाले महीने दिंसबर महीने में 4 दिंसबर को शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी." इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट कर दी है.
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट (X) पर लिखा कि, संसद का शीतकालीन सत्र, 2023 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी. अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार है"
2023 ರ ಚಳಿಗಾಲದ ಅಧಿವೇಶನ ಡಿಸೆಂಬರ್ 4 ರಿಂದ 22 ರವರೆಗೆ ನಡೆಯಲಿದ್ದು, ಒಟ್ಟು 19 ದಿನಗಳ ಕಾಲ ನಡೆಯುವ ಸಂಸತ್ ಅಧಿವೇಶನದಲ್ಲಿ ದೇಶದ ಹಿತದೃಷ್ಟಿಯಿಂದ ಅನೇಕ ವಿಚಾರಗಳ ಕುರಿತು ಚರ್ಚೆ ನಡೆಯಲಿದೆ.#WinterSession2023
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) November 9, 2023
बता दें कि आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन मुख्य विधेयकों पर सत्र के दौरान सोचने की संभावना है. गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को एक्सेप्ट किया है. संसद में लंबे समय अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से ऐड हुआ है.
आखिर क्यों शुरू हो रहा इस बार का शीतकालीन सत्र देरी से?
संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह में ही शुरू हो जाता है लेकिन पांचो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के कारण इस बार ऐसा नहीं हो पाया. तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्य प्रदेश में है विधानसभा का चुनाव.
बता दें कि 3 दिंसबर को पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ जाएंगे, जिसके बाद 4 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू किया जाएंगा.