संसद में कामकाज ठप!, हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

संसद के चालू शीतकालीन सत्र के 13वें दिन राज्यसभा में सभापति के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर टकराव से कार्यवाही बाधित राज्य सभा में जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामा हुआ.

calender

संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. आज भी राज्य सभा में जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामा हुआ. जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही 2बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बीते दिनों लगातार हंगामा होने की वजह से सदन की कार्यवाही बाधित हुई है. विपक्ष राज्यसभा से सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जिसका बीजेपी ने विरोध किया है. 

इससे पहले कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने जगदीप धनखड़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए प्रस्ताव को लेकर कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जिसके बाद राज्यसभा के चेयरमैन ने भी पलटवार किया है. जयपुर में जगदीप धनखड़ ने कहा कि कुछ ताकते देश की तरक्की को पचा नहीं पा रही हैं. धनखड़ ने नाम लिए बिना इशारों में विपक्ष पर आरोप लगाया कि देश को खंडित करने का, देश की संस्थाओं को अपमानित करने की साज़िश हो रही है. 

राज्य सभा में उठा जॉर्ज सोरोस का मुद्दा

संसद में आज फिर जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठा. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि सोनिया जी का जॉर्ज सोरोस से क्या ताल्लुक है, ये देश की आम जनता जानना चाहती है. जो इसको देश को अस्थिर करने के लिए पैसा देता है और उसकी कठपुतली बन के कांग्रेस आवाज उठाती है. देश को भटकाने के लिए आपको माफी नहीं मिलेगी. मैं इसके लिए निंदा प्रस्ताव लाने की बात करता हूं. सदन में हंगामा होने के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

खरगे ने बोलना शुरू किया तो सभापति ने टोका

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नेता सदन ने चेयरमैन के आदेश के खिलाफ कोई बात नहीं करना चाहिए. वह अपने विषय को भटकाना चाहते हैं. इस पर सभापति धनखड़ ने उन्हें टोकते हुए कहा कि क्या आप किसी मीटिंग में आए, आपने मेरे किसी निवेदन को स्वीकार किया. इसके बाद जोरदार हंगामा हो गया.  First Updated : Thursday, 12 December 2024