पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्री की मौत, लखनऊ में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

असम के नलबाड़ी निवासी सतीश चंद्र बर्मन (63) अपनी पत्नी कंचन और चचेरे भाई केशव कुमार के साथ इंडिगो की फ्लाइट 6E 2163 से पटना से दिल्ली जा रहे थे. उड़ान के दौरान सतीश की तबीयत अचानक खराब हो गई. सतीश की मौत के वास्तविक कारण के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी. जैसे ही पायलट को इसकी जानकारी हुई, विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इंडिगो एयरलाइन में एक यात्री की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, विमान पटना से दिल्ली जा रहा था, लेकिन बीच में ही यात्री की मौत हो जाने के कारण लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि यात्री की उड़ान के दौरान तबियत खराब हुई. हालांकि, उसे शुरूआती मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी.

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब असम के नलबाड़ी निवासी सतीश चंद्र बर्मन (63) अपनी पत्नी कंचन और चचेरे भाई केशव कुमार के साथ इंडिगो की फ्लाइट 6E 2163 से पटना से दिल्ली जा रहे थे. उड़ान के दौरान सतीश की तबीयत अचानक खराब हो गई. सतीश की मौत के वास्तविक कारण के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी.

पायलट ने मांगी लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति

जैसे ही विमान चालक दल को बुजुर्ग यात्री की बिगड़ती तबीयत के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने पायलट को सूचित किया, जिसने तुरंत लखनऊ के निकटतम चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी. पायलट को लखनऊ हवाईअड्डा प्राधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई.

स्पाइसजेट विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग

इसके अलावा, जयपुर से उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के एक विमान को रविवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. सूत्रों के अनुसार, पायलट द्वारा तकनीकी खराबी का पता लगाने के बाद विमान को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा और सुबह 5:46 बजे सुरक्षित तरीके से लैंड कर दिया गया. लैंडिंग के समय, प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक पहिया क्षतिग्रस्त हो गया था.

calender
30 March 2025, 09:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag