यात्रीगण कृपया ध्यान दें: महाकुंभ के दौरान इन ट्रेनों में नहीं मिलेगी 'नॉनवेज सर्विस', यात्रा से पहले पढ़ लें लिस्ट

Mahakumbh 2025 Nonveg: 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर नॉनवेज पर रोक रहेगी. वाराणसी से चलने वाली ट्रेनों की पैंट्री में नॉनवेज नहीं मिलेगा. महाकुंभ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

MahaKumbh 2025:  महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में वाराणसी रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में नॉनवेज की बिक्री और निर्माण पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्णय लिया है.

स्टेशन और ट्रेनों पर नॉनवेज पूरी तरह बैन

आपको बता दें कि वाराणसी रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर के अनुसार, महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंचेंगे. आयोजन की पवित्रता बनाए रखने के लिए रेलवे स्टेशन की कैंटीन और अन्य खाने-पीने के स्थानों पर नॉनवेज फूड पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. स्टेशन डायरेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि वाराणसी से प्रयागराज जाने वाली किसी भी ट्रेन में नॉनवेज खाना नहीं बनाया जाएगा.

खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच

वहीं आपको बता दें कि रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यात्रियों के लिए बनाए जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. स्टेशन डायरेक्टर का कहना है, ''पहले भी नॉनवेज खाना नहीं बनता था, लेकिन महाकुंभ के दौरान विशेष रूप से इसकी निगरानी की जाएगी.''

श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम

बताते चले कि महाकुंभ के दौरान वाराणसी रेलवे स्टेशन के पास एक विशेष वेटिंग एरिया बनाया गया है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार्जिंग पॉइंट, प्राथमिक चिकित्सा और टिकट संबंधित जानकारी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

प्रशासन पूरी तरह तैयार

इसके अलावा आपको बता दें कि वाराणसी जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और रेलवे विभाग ने मिलकर महाकुंभ के दौरान व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया है. प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

calender
12 January 2025, 02:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो