Patalkot Express Train Fire: आगरा के पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बो में लगी भयानक आग, यात्रियों ने इस प्रकार बचाई अपनी जान
Patalkot Express Train Fire: पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो डिब्बों में आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के भदई रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई.
Patalkot Express Train Fire: पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो डिब्बों में आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के भदई रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई.
#UPDATE | Smoke was reported on the train Patalkot Express between Agra- Dholpur. The smoke was noticed in the GS coach, 4th coach from the engine. The train was immediately stopped and Coach detached. No injuries to any person: Indian Railways pic.twitter.com/SgAwZ7t7RF
— ANI (@ANI) October 25, 2023
भारतीय रेलवे के मुताबिक आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली. इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया. ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया. किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं.
ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि कोच के अंदर धुआ आ रहा था. किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन कुछ देर में लोगों ने बताया कि ट्रेन में आग लगी है. ऐसे में सब अपना सामान लेकर नीचे उतर गए. कुछ देर बाद आग ने पूरे डिब्बे को चेपट में ले लिया. चौथे डिब्बे में बगल वाले डिब्बे को भी नुकसान पहुंचा है.