Patalkot Express Train Fire: आगरा के पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बो में लगी भयानक आग, यात्रियों ने इस प्रकार बचाई अपनी जान

Patalkot Express Train Fire: पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो डिब्बों में आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के भदई रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Patalkot Express Train Fire: पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो डिब्बों में आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के भदई रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई.

भारतीय रेलवे के मुताबिक आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली. इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया. ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया. किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं.

ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि कोच के अंदर धुआ आ रहा था. किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन कुछ देर में लोगों ने बताया कि ट्रेन में आग लगी है. ऐसे में सब अपना सामान लेकर नीचे उतर गए. कुछ देर बाद आग ने पूरे डिब्बे को चेपट में ले लिया. चौथे डिब्बे में बगल वाले डिब्बे को भी नुकसान पहुंचा है. 

calender
25 October 2023, 05:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो